खरखौदा। (सच कहूँ न्यूज/हेमंत कुमार) CIA-2 स्टाफ सोनीपत की पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी में पदार्थ सहित दो आरोपियों को गिरफतार किया ।आरोपी सुरेंदर पुत्र रतन सिंह व हरिओम पुत्र रामेश्वर नुरण खेडा के रहने वाले है। जानकारी देते हुये बताया कि गत 15 मार्च को CIA-2 स्टाफ सोनीपत के अनुसंधानकर्ता SI राजबीर अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियो एवं असामाजिक तत्वो की खोज मे दिल्ली बाई पास रोड, खरखोदा पर मौजुद था। सुचना प्राप्त हुई कि गाङी नम्बर HR 06 AC 2602 में नशीला पदार्थ है।
यह भी पढ़ें:– भगवान श्री कृष्ण की तरह भात भरने पहुंचा पूरा गांव, भाई की समाधि पर किया था मीरा ने टीका
पिपली टोल खरखौदा पर तुरन्त नाका बन्दी की सुचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए पिपली टोल पर पहुंची एक गाङी डस्टर KMP की तरफ से पीपली टोल प्लाजा पार करके खरखौदा की तरफ आती हुई दिखाई दी। जिसको पुलिस पार्टी ने रुकवाकर गाडी में सवार दो युवको को गाडी सहित काबु करके नाम-पता पुछा तो ड्राईवर सीट पर बैठे युवक ने अपना नाम हरिओम पुत्र रामेश्वर निवासी नुरनखेङा तथा सुरेन्द्र पुत्र स्व रत्नसिँह नुरनखेङा जो गाड़ी की चेकिंग करने पर गाड़ी से अवैध गांजा मिला। जिसका बाद में ड्यूटी मजिस्ट्रेट की हाजिरी में वजन करने पर 101 किलो 800 ग्राम मिला। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर को रिमांड पर लिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।