ट्रक में आग लगने से दो दर्जन मोटर साइकिल जल कर राख

Bike, Truck, Fire, Injured, Hospital, Rajasthan

चालक-खलासी झुलसे, इलाज जारी

  • हाइटेंशन लाइन से छू जाने से ट्रक में लगी आग

जयपुर। जिले के दूदू थाना इलाके में स्थित अजमेर-जयपुर मार्ग के महला के पास मंगलवार सुबह करीब 7 बजे एक ट्रक बिजली की लाइन की चपेट में आने से धधक उठा। टायरों में आग लग गई। घटना में ट्रक के चालक व खलासी झुलस गए। आसपास मौजूद लोग ट्रक में आग व धुआं उठते देख घबरा गए। आग की चपेट में आने से उसमें रखी करीब दो दर्जन बाइकें भी जल गईं।

जानकारी के अनुसार सुचना मिलने पर दूदू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत चालक और खलासी को बाहर निकाल लिया और अस्पताल पहुंचाया।

ट्रक हरिद्वार से तमिलनाडू जा रहा था

लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सुचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एक दमकल की मदद से करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। पुलिस के अनुसार ट्रक हरिद्वार से तमिलनाडू जा रहा था। मंगलवार सुबह करीब सात बजे महला के पास हाइटेंशन लाइन से छू जाने से ट्रक में अचानक आग लग गई। आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप धारण कर लिया। आग से ट्रक चालक व खलासी झुलस गए।

चिंगारी से ट्रक में लगी आग

लोगों ने समय रहते चालक व खलासी को बाहर निकाल लिया और एबुंलैस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रक चालक भूल वश दूसरे रास्ते पर आ गया था। महला के पास वापस घूमने के दौरान ट्रक हाइटेंशन लाइन को छू गया और इससे उसमें करंट दौड़ गया। चिंगारी से ट्रक में आग लग गई।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।