ट्रैक्टर पलटने से युवा किसान की मौत | Hanumangarh News
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टाउन थाना क्षेत्र में खेत में कृषि कार्य के दौरान ट्रैक्टर पलटने से घायल युवा किसान की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में टाउन पुलिस थाना में मर्ग दर्ज कराई गई। पुलिस के अनुसार रामनिवास (36) पुत्र बालूराम नायक निवासी वार्ड आठ, चक 2 एडब्लयूएस ग्राम पंचायत 22-23 एनडीआर पीएस टाउन ने रिपोर्ट दी कि राधेश्याम (29) पुत्र रामप्रताप नायक 14 अक्टूबर को खेत में ट्रैक्टर से कृषि कार्य कर रहा था। इस दौरान ट्रैक्टर पलटने से राधेश्याम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, वहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हायर सेंटर पर उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जांच एएसआई सुरेश चन्द्र मीणा कर रहे हैं। Hanumangarh News
वहीँ, टाउन थाना क्षेत्र के गांव लादूवाला के बस अड्डे पर हुए सडक़ हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के पिता की रिपोर्ट पर टाउन पुलिस थाना में मर्ग दर्ज हुई है। पुलिस के अनुसार डूंगरराम (43) पुत्र नानकराम नायक निवासी वार्ड 11, दूधवाली ढाणी, 32 एनडीआर पीएस टाउन ने रिपोर्ट दी कि उसका पुत्र दयाराम नायक (23) सात सितम्बर को रात्रि करीब साढ़े आठ बजे अपनी मोटर साइकिल नम्बर आरजे 31 एसयू 1543 पर दूधवाली ढाणी से गांव पंडितांवाली गया था। थोड़ी देर बाद उन्हें सूचना मिली कि गांव लादूवाला के बस अड्डा के पास दयाराम की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दयाराम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल लाया गया, वहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जांच हैड कांस्टेबल मानाराम कर रहे हैं। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– Rajasthan Weather Update: बारिश-ओलावृष्टि की संभावना, बढ़ सकती है सर्दी!