सच कहूँ/दिलबाग अहलावत जींद। पडाना गांव में विषाक्त लस्सी पीने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर हैं। इनमें दो को जींद के निजी अस्पताल, दो को रोहतक और एक को हिसार में दाखिल करवाया गया है। प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। ग्रामीणों के अनुसार गांव निवासी छोटू के घर में रात को दही जमाया गया। आशंका है कि इसमें छिपकली गिर गई।
सुबह इसी दही में मधानी लगाकर इससे लस्सी बनाई गई। इसी लस्सी का सेवन करने से छोटू के भाई रोहताश (50) और गांव के एक अन्य व्यक्ति जैना (60) की मौत हो गई। बीमार हुए लोगों में तीन वर्षीय बच्ची भी शामिल है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जैना ने छोटू के घर से मांग कर लाई गई लस्सी का सेवन किया था। जैना भी यहां से लस्सी नहीं लाया था। कोई अन्य लस्सी लाया था, लेकिन जैना ने उससे लस्सी लेकर पी ली।
पडाना गांव में जहरीली लस्सी पीने से आठ-नौ लोगों के बीमार होने की सूचना मिली है। अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है। एक व्यक्ति की रोहतक पीजीआई में मौत होने की सूचना भी आई है। मामले की जांच की जा रही है।
विरेंद्र कुमार,गतौली चौकी प्रभारी
हमारे अस्पताल में दो लोगों को लाया गया है। दोनों की हालत ठीक है। जहर का प्रभाव अधिक है। सूचना पुलिस को दे दी गई है।
डॉ. अनिल जैन, मिनाक्षी जैन अस्पताल।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।