दो दिन बाद कोरोना के नये मामलों में फिर आयी कमी

Coronavirus

नयी दिल्ली। देश में दो दिन तक कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के बाद पिछले 24 घंटों के दौरान इसमें फिर करीब 1700 की कमी दर्ज की गयी तथा स्वस्थ होने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि से सक्रिय मामलों में गिरावट का सिलसिला बरकरार है। संक्रमण के दैनिक मामले गत मंगलवार को 20 हजार से नीचे आ गये थे, लेकिन बुधवार को यह फिर बढ़कर 23 हजार और गुरुवार को 24 हजार से अधिक हो गये। शुक्रवार को एक बार फिर नये मामले 23 हजार के करीब रह गये। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 23,068 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ एक लाख से अधिक हो गयी है। इस दौरान 24,661 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 97.17 लाख तथा रिकवरी दर बढ़कर 95.77 प्रतिशत हो गयी।

सक्रिय मामले 1930 घटकर 2.81 लाख पर आ गये और इनकी दर 2.78 प्रतिशत रह गयी। इसी अवधि में 336 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,47,092 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 3171 मरीज स्वस्थ हुए हालांकि नये मामलों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले 320 बढ़े है। इस बीमारी से सबसे अधिक 89 मरीजों की मौत यहीं हुई। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 56,022 हो गयी है, वहीं करीब 18.04 लाख लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं जबकि मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 49,058 हो गया है। केरल में 354 सक्रिय मामले बढ़े हैं और इनकी संख्या 63,328 हो गयी। वहीं मृतकों की संख्या 2914 तथा कोरोनामुक्त होने वालों का आंकड़ा 6.60 लाख हो गया है। सक्रिय मामलों में अब केरल पहले स्थान पर है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।