
केन्द्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान में 78 वें बैच के 144 अधिकारी प्रशिक्षु के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ
गाजियाबाद(सच कहूँ /रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के कमला नेहरू नगर स्थित केंद्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान (सीडीटीआई) में मंगलवार को 78 वें बैच के भारतीय राजस्व सेवा अधिकारियों (ओटी) के लिए राष्ट्रीय/आंतरिक सुरक्षा पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ। केंद्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान (सीडीटीआई) 11 मार्च 2025 से 12 मार्च 2025 तक 78 वें बैच के भारतीय राजस्व सेवा अधिकारियों (ओटी) के लिए राष्ट्रीय/आंतरिक सुरक्षा पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। सेंट्रल डिटेक्टिव ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (सीडीटीआई), गाजियाबाद के निदेशक डॉ. सचिन गुप्ता, आईपीएस और पाठ्यक्रम निदेशक अंकुर आले, आईआरएस ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। 78 वें बैच के 144 अधिकारी प्रशिक्षु इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।
आंतरिक और बाहरी सुरक्षा चुनौतियों पर जोर | Ghaziabad News
निदेशक डॉ. सचिन गुप्ता ने कहा कि ये दो दिवसीय प्रशिक्षण आंतरिक और बाहरी सुरक्षा चुनौतियों के प्रति प्रशिक्षुओं को जागरूक करेगा। सेंट्रल डिटेक्टिव ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में यह व्यापक दो दिवसीय परीक्षण कार्यक्रम राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण का विस्तृत अवलोकन प्रदान करेगा, जो आंतरिक और बाहरी सुरक्षा चुनौतियों, डिजिटल वित्त जोखिमों और प्रौद्योगिकी और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रतिच्छेदन जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगा, साथ ही इन चुनौतियों का समाधान करने में भारतीय राजस्व सेवा अधिकारियों की जिम्मेदारियों पर जोर देगा।
सदस्यों को सीडीटीआई गाजियाबाद द्वारा व्याख्यान
प्रसिद्ध विशेषज्ञों और प्रतिष्ठित संकाय सदस्यों को सेंट्रल डिटेक्टिव ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (सीडीटीआई) गाजियाबाद द्वारा व्याख्यान और इंटरैक्टिव सत्रों के माध्यम से अपनी अंतर्दृष्टि और विशेषज्ञता साझा करने के लिए आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में सहायक पाठ्यक्रम निदेशक श्रुति फोगाट, उप पुलिस अधीक्षक, पाठ्यक्रम समन्वयक ओ.पी. शर्मा और सेंट्रल डिटेक्टिव ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (सीडीटीआई) गाजियाबाद के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे। Ghaziabad News
यह भी पढ़ें:– Robbers Arrested: ज्वैलरी की दुकान में लूट मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार