शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज में दो दिवसीय टैलेंट हंट शो का आयोजन

Sirsa News
Sirsa News: कार्यक्रम में प्रस्तुति देते विद्यार्थी व मिस्टर इंस्पायरों को सम्मानित करते मुख्य अतिथि।

बीएजेएमसी से दिव्यांश बना मिस्टर इंस्पायरो

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज (Shah Satnam Ji Boys College) में दो दिवसीय टैलेंट हंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कॉलेज प्राचार्य डॉ. दिलावर सिहं ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों को देखकर मैं बेहद गर्व महसूस कर रहा हूं। उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करके सभी को प्रभावित किया है। Sirsa News

इस तरह के कार्यक्रम हमारे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मैं सभी विद्यार्थियों को उनके उत्साहवर्धक प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूं और कॉलेज हमेशा विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित करता रहेगा। विद्यार्थियों ने मॉडलिंग, भाषण, प्रश्नोत्तरी, गायन, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, स्किट, नृत्य सहित 18 विभिन्न गतिविधियों में अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज परिसर में उत्साह का माहौल रहा। विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।

यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए एक मंच प्रदान करता है जहां वे अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं और अपने साथियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं। इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर कल्चरल हैड अनिल कुमार, डॉ. अनिल बैनिवाल, डॉ. सुमित सिंगला, डॉ. बाबुलाल, आशु, अमित बुला सहित सभी सहायक प्राध्यापक मौजूद रहे।

ये रहे परिणाम | Sirsa News

बीएजेएमसी से दिव्यांश ने मिस्टर इंसपायरो का खिताब जीता। फोटोग्राफी में बीएजेएमसी के कर्ण प्रथम, रणवीर और दिव्यांश द्वितीय व रितिक तृतीय स्थान पर रहे। वीडीयोग्राफी में बीएजेएमसी के दिव्यांश प्रथम, रणवीर और दिव्यांश द्वितीय व रितिक और नवीन तृतीय स्थान पर रहे। पावर पवांइट प्रेजेन्टेशन में एमकॉम से अचरज पहले, बीसीए से जतिन व बीबीए से कुनाल दूसरे और बीए से वीनर तीसरे स्थान पर रहे। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स स्टराइक्रस पहले, मैनेजमेंट रॉकरस दूसरे व बीए बलास्टर तीसरे स्थान पर रहे।

भाषण प्रतियोगिता में फिजीकल एजुकेशन से अंकित, एमए इंग्लिस से जतिन दूसरे व प्रिंस तीसरे स्थान पर रहे। शायरी में बीसीए से वंशदीप, बीएससी से राहुल दूसरे व मनप्रीत तीसरे स्थान पर रहे। शोलो डांस में बीसीए से गौरव, प्रिंस दूसरे व जसप्रीत तीसरे स्थान पर रहे। गायकी में एमकॉम से हर्ष पहले,बीकॉम से संदीप दूसरे, बीए से साहिल तीसरे स्थान पर रहे। स्किट में मैनेजमेंट रॉकरस व ग्रुप डांस में मास मास्टर्स ने पहला स्थान हासिल किया। बीएजेएमसी से दिव्यांश ने मिस्टर इंसपायरो का खिताब जीता। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– प्रीत नगर जोन के सेवादार परिवार ने 6 जरुरतमंद परिवारों को दिया राशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here