Self Defense Training: दो दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर आयोजित

Hanumangarh News
Self Defense Training: दो दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर आयोजित

Self Defense Training: हनुमानगढ़। हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाइड राजस्थान राज्य हनुमानगढ़ की ओर से गांव मक्कासर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। सोमवार से शुरू हुआ शिविर मंगलवार को सम्पन्न हुआ। Hanumangarh News

शिविर में राजस्थान पुलिस की कांस्टेबल इन्द्रा की ओर से बालिकाओं को आपातकालीन स्थिति में स्वयं का बचाव किस तरीके से किया जा सकता है, के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही हेल्पलाइन नम्बरों 1090, 112 की जानकारी दी गई, जिसके जरिए उनकी सहायता के लिए गाड़ी पहुंच जाएगी।

हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाइड राजस्थान राज्य हनुमानगढ़ जिला प्रभारी रणजीत कौर ने बताया कि सोमवार से विद्यालय में आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। इसमें बालिकाओं को अपनी आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण दिया गया। रास्ते में होने वाले हमले से बचने के लिए बालिकाएं अपना बचाव किस तरह कर सकती हैं, इसके बारे में बताया गया। बालिकाओं को अपने मनोवैज्ञानिक, बौद्धिक और शारीरिक तरीके से अलग-अलग क्रियाओं के माध्यम से आत्मरक्षा करने के बारे में जानकारी दी गई।

Paper Solving Tips: पेपर हल करने के दिए टिप्स