एक्जीबिशन में 20 हजार से 20 लाख रुपए तक के गहने प्रदर्शित | Jaipur News
- फ्री एंट्री के साथ खरीदने का भी अवसर
जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। होटल ग्रेंड उनियाना में लैब ग्रोन ग्रीन डायमंड ज्वैलरी की दो दिवसीय प्रदर्शनी का शनिवार को भव्य शुभारंभ हुआ। काव्य इम्पैक्स व एमोर के सौजन्य में आयोजित एक्जीबिशन का आगाज नन्हीं बालिका काव्या अग्रवाल व एसके सोनी हॉस्पीटल के एमडी एसके सोनी ने फीता काटकर किया। Jaipur News
काव्या इम्पैक्स के डायरेक्टर ललित अग्रवाल ने बताया कि विजिटर की सुविधा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी दी गई है। ऑन दा स्पॉट विजिटर पास भी जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सुबह 10 से सांय 6 बजे तक पहले दिन 500 से अधिक विजिटर ने डायमंड ज्वैलरी की खूबियां जानी। करीब दो दर्जन से अधिक विजिटर ने ज्वैलरी खरीदी। Jaipur News
ललित चौधरी ने बताया कि जयपुर में लैब ग्रोन ग्रीन डायमंट ज्वैलरी की प्रदर्शनी पहली बार आयोजित की जा रही है। इसमें लैब ग्रोन ग्रीन डायमंड से निर्मित होने वाली हर तरह की ज्वैलरी शोकेस की गई है। ललित चौधरी ने बताया कि आज की तारीख में भारत में जितना भी डायमंड बनता है उसका 70 प्रतिशत डायमंड अमेरिका में जाता है। इसका सबसे बड़ा बाजार यूएस है। ये पिछले दो सालों से अमेरिका में इस इकोफेंडली डायमंड की चमक बढ़ती जा रही है। ये डायमंड सोलर और इलेक्ट्रि सिटी से इसे बनाया जाता है।
नेचुरल डायमंड से कितना अलग | Jaipur News
ललित चौधरी ने जमीन से निकलने वाले नेचुरल और लैब में बनने वाले डायमंड में फर्क बताते हुए कहा कि लैब ग्रीन डायमंड एक तरह से टेस्ट टयूब बेबी की तरह है, जैसे टेस्टर टयूब बेबी को उन्हींच परिस्थितियों का निर्माण करके बनाया जाता है वैसे ही इस ग्रीन डायमंड को भी बनाया जाता है। इसे पूरे 1500 डिग्री तापमान में बनाया जाता है। ये एक पूरे साइंस के तहत ही बनाया जाता है। वो कहते हैं कि अगर दोनों डायमंड आपके हाथ में रख दिए जाएं तो आप बता नहीं सकते हैं कि कौन सा असली है और कौन सा नकली। यही नहीं जौहरी भी आसानी से नहीं बता सकता कि दोनों में क्याै अंतर है।
बड़े पैमाने पर मिलेगा रोजगार
ललित चौधरी कहते हैं कि आज नैचुरल डायमंड इंडस्ट्रीौ से जितने लोग जुड़े हैं अगर ये इंडस्ट्री आगे बढ़ती है तो इससे और रोजगार पैदा होगा। 1 लाख करोड़ का माइन डायमंड आता है तो 20 हजार करोड़ का कट एंड पेस्टग वैल्यू लग जाता है। मतलब 1 लाख 20 हजार करोड़ में 80 हजार करोड़ का एक्सापोर्ट होता है। लेकिन अगर इसमें 1 लाख करोड़ का बनता है तो पूरा एक्स पोर्ट होता है। अभी हर रोज 5 लाख लोग इसमें काम कर रहे हैं। मुझे लगता है कि 10 लाख लोग इसमें काम करने लगेंगें। Jaipur News
लैब ग्रीन डायमंड का प्रदेश में पहला शोरूम जल्द | Jaipur News
लैब ग्रीन डायमंड ज्वैलरी का पहला शोरूम जुलाई के प्रथम पखवाड़े में ही जयपुर के सुदर्शनपुरा इंडस्ट्रीयल एरिया में खुलने जा रहा है। काव्य इम्पैक्स व एमोर के इस शोरूम पर 14 कैरेट गोल्ड में तैयार ग्रीन डायमंड की ज्वैलरी मिलेगी। ग्राहक शोरूम पर 20 हजार से 20 लाख रुपए तक की हॉलमार्क सर्टिफाइड ग्रीन डायमंड ज्वैलरी खरीद सकेंगे। एमोर के एमडी अभिषेक डालमिया ने बताया कि राजस्थान के अन्य बड़े शहरों में भी आने वाले समय में फ्रेंचाइजी मोड पर ग्रीन डायमंड ज्वैलरी के शोरूम खोले जाएंगे। Jaipur News
समापन सत्र में पूर्व मंत्री अरूण चतुर्वेदी होंगे शामिल दो दिवसीय डायमंड ज्वैलरी शो के समापन सत्र में पूर्व मंत्री अरूण चतुर्वेदी व सांसद रामचरण वोहरा शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें:– खोसा यूनियन के पदाधिकारियों ने ने पानी चोरी के लगाई पाइपें पकड़ी