गाजियाबाद स्थित निटरा में दो दिवसीय 62 वें ज्वाइंट टेक्नोलॉजिकल कांफ्रेंस का हुआ भव्य समापन | Ghaziabad News
- निटरा देश, समाज और विश्व कल्याण के लिए कार्य करती रहेगी: डॉ एम एस परमार
- यह आयोजन देश के लिए मील का पत्थर: अशोक मल्होत्रा
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद स्थित निटरा में आयोजित दो दिवसीय तकनीकी सम्मेलन, 62 वें ज्वाइंट टेक्नोलॉजिकल कांफ्रेंस (जेटीसी) का भव्य समापन हुआ। जिसका शुभारम्भ केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने किया था। शुक्रवार को दूसरे दिन समापन के दौरान कॉन्फ्रेंस के जरिए वक्ताओं ने कार्यक्रम में मौजूद डेली गेट्स को नए-नए फार्मूलों के साथ नए फाइबर के रिसर्च और उनकी उपलब्धियों के बारे में जागरूक किया गया। निटरा के दो दिवसीय तकनीकी सम्मेलन का समापन के अवसर पर देश की वस्त्र आयुक्त रूप राशी ने कहा कि निटरा की असाधारण उपलब्धियों पर पुरे देश को गर्व है। Ghaziabad News
और इस दौरान उन्होंने इस पूरे आयोजन की भरपूर सराहना भी की। वहीं नेशनल टेक्निकल टेक्सटाइल मिशन के निदेशक अशोक मल्होत्रा ने कहा कि यह 62 वां, दो दिवसीय तकनीकी सम्मेलन सराहनीय रहा है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन देश के लिए मील का पत्थर साबित होगा। और मिशन के लिए निटरा का योगदान आवश्यक है। भारतीय मानक ब्यूरो के टेक्सटाइल डायरेक्टर जेके गुप्ता ने निटरा के मानक बनाने में सहयोग के बारे में विस्तार से बताया गया। और इस अवसर पर 25 निटरा स्टाफ को सेवा के 25 वर्ष पूर्ण होने पर वस्त्र आयुक्त रूप राशि ने उन्हें सम्मानित भी किया। अंत में निटरा के निदेशक डॉ एमएस परमार ने वस्त्र मंत्रालय प्रायोजक डेलीगेट्स और अन्य शामिल आगंतुकों का धन्यवाद किया और उन्हें आश्वस्त किया कि निटरा देश ,समाज और विश्व कल्याण के लिए भविष्य में भी उच्च स्तर पर कार्य करती रहेगी। Ghaziabad News
यह भी पढ़ें:– Trident Diwali Mela: ‘ट्राईडैंट दीवाली मेला 2024’ की सभी तैयारियां मुकम्मल