अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल पिहोवा में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के लिए लगाया गया दो दिवसीय हेल्थ शिवर :- साहिल काहड़ा

Kurukshetra News
Pehowa News: अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल पिहोवा में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के लिए लगाया गया दो दिवसीय हेल्थ शिवर :- साहिल काहड़ा

पिहोवा (सच कहूँ न्यूज)। Pehowa News: अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय हेल्थ चेकअप अभियान चलाया गया जिसमें कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के विद्यार्थियों की आंखों में दांतों की निशुल्क जांच की गई जिसमें पिहोवा के आशीर्वाद आंखों के अस्पताल के डॉ राम सिंह आई स्पेशलिस्ट व उनकी टीम और मां सरस्वती डेंटल केयर हॉस्पिटल के डॉक्टर हितेश गुप्ता पूजा चौहान की अध्यक्षता में यह दो दिवसीय कैंप लगाया गया। कैंप में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के बच्चों का स्वास्थ्य जांचा। Kurukshetra News

डॉक्टरों ने बच्चों की आंखों और दन्त संबंधित सभी बीमारियों का सूक्ष्म निरीक्षण किया। सभी को स्वच्छता का महत्व समझाया। पौष्टिक आहार लेने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्या शोबे मैथ्यू ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। आंखों को स्वस्थ रखने के लिए हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए वह सुबह उठकर ठंडे पानी के साथ आंखों पर धोना चाहिए। चेयरपर्सन पूनम काहड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि समय-समय पर बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ऐसे शिवरों का आयोजन स्कूलों में करते करना चाहिए। ताकि बच्चों के स्वास्थ्य में किसी तरह की दिक्कत ना आए और बच्चे हमेशा स्वस्थ रहें। Kurukshetra News

यह भी पढ़ें:– School Holidays: लू के मद्देनजर सभी स्कूलों को तत्काल प्रभाव से छुट्टी करने का सरकार ने दिया निर्देश