दो दिवसीय हरियाणा विधानसभा सत्र आज से

Haryana assembly session

 सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

(Haryana assembly session)

  • दो चरणों में होगा विधानसभा सत्र, तैयारियां पूरी: ज्ञान चंद गुप्ता
  • पहले दिन होगा राज्यपाल का अभिभाषण और चर्चा, दूसरे दिन होंगे विधायी कार्य
  • विधायकों के लिए किए जा रहे ओरिएंटेशन प्रोग्राम में शामिल होंगे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला

चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़/सच कहूँ)। प्रदेश की भाजपा एवं जजपा सरकार द्वारा बुलाया गया (Haryana assembly session) दो दिवसीय विधानसभा सत्र सोमवार को शुरु होने जा रहा है। सत्र में जहां पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण व उस पर चर्चा होगी। दूसरे दिन अभिभाषण पर चर्चा एवं विधान कार्य होंगे। वहीं विपक्ष ने भी सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की योजना तैयार कर रखी है, जिससे सत्र हंगामेदार होने के आसार हैं। विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सत्र दो चरणों में होगा। वे रविवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। बता दें कि इस दो दिवसीय विशेष विधानसभा सत्र में सोमवार को सदन में राज्यपाल के अभिभाषण के साथ-साथ शोक प्रस्ताव एवं राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी।

  • जिसमें सरकार और विपक्ष के विधायक आपस में चर्चा करेंगे।
  • वहीं दूसरे दिन मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा दोबारा होगी
  • सदन में धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जाएगा। जिसके बाद विधान कार्य व अन्य कार्य होंगे।

एससी/एसटी एक्ट का होगा अनुमोदन

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हरियाणा विधानसभा में एससी/एसटी बिल का अनुमोदन कर केंद्र को भेजा जाएगा। पहले चरण में राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा होगी। जबकि फाइनल फैसला कल होने वाली बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में होगा।

ओरिएंटेशन कार्यक्रम में शामिल होंगे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला

स्पीकर गुप्ता ने कहा कि इस बार विधानसभा में 44 नए विधायक चुन कर आए हैं। जिनके लिए दूसरे चरण में 21 जनवरी को दोपहर 3 बजे से ओरिएंटेशन कार्यक्रम की शुरूआत होगी। जिसमें लोकसभा के स्पीकर सहित कई एक्सपर्ट्स हिस्सा लेंगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम का समापन करेंगे। जबकि इसकी शुरूआत सीएम मनोहर लाल करेंगे।

  • विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि
  • इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम में सभी लोकसभा और राजयसभा के 14 सांसदों को भी निमंत्रण दिया है।
  • इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम की कवरेज लोकसभा और राज्यसभा टीवी भी करेंगे।

इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष!

हालांकि दो दिवसीय विधानसभा सत्र में कोई क्वेशचन आवर नहीं है, न ही जीरो आवर रखा गया है, लेकिन फिर भी माना जा रहा है कि विपक्षी दल सरकार को प्रदेश में अपराध, किसानों को गन्ने की कीमत न मिलना व धान घोटाला मामले पर घेरने की तैयारी किए बैठे हैं। इन मु्द्दों पर सरकार ने भी अपनी जवाबी तैयारी कर ली है।

सीएए, एनआरसी पर भी हंगामा के आसार

विशेष सत्र में सरकार और विपक्ष में नए नागरिकता कानून और एनआरसी पर हंगामा होने के आसार हैं। बता दें कि पूरे देश में एनआरसी के पक्ष और विपक्ष में प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं प्रदेश सरकार साफ कर चुकी है कि केन्द्र द्वारा लागू किया कानून हरियाणा में भी आसानी से लागू कर दिया जाएगा और मुख्यमंत्री एनआरसी करवाने के बाबत भी ब्यान दे चुके हैं। ऐसे में विपक्ष किस तरीके से सरकार को इस मुद्दे पर घेरता है यह देखने वाली बात होगी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।