फास्ट फूड से दूर रहने की सलाह

Hanumangarh News
दो दिवसीय नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर शुक्रवार को शुरू हुआ।

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टाउन के प्रेमनगर में होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग जयपुर (Jaipur) की ओर से लगाया जा रहा दो दिवसीय नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर शुक्रवार को शुरू हुआ। वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनीता सैनी की ओर से उदर रोग, गुर्दे की पथरी, अतिसार, दमा, चर्म रोग, कुपोषण, पुरानी खांसी, प्रोस्ट्रेट ग्रंथी के रोग, बच्चों की बीमारियां, मातृ एवं शिशु संबंधित रोग, बच्चों को बार-बार होने वाले निमोनिया आदि रोगों की जांच की गई। शिविर में पहले दिन दो सौ से अधिक मरीजों की जांच कर होम्योपैथिक दवा वितरित की गई। Hanumangarh News

शिविर में जांच करवाने आए बच्चों में अधिकतर ने पेट दर्द, आंखों की दृष्टि कमजोर होने से सिरदर्द की समस्या बताई। डॉ. सुनीता सैनी ने शिविर में आए मरीजों से नियमित रूप से योगाभ्यास करने, फास्ट फूड से दूर रहने की सलाह दी। शिविर में डॉ. अंजना कामरा, डॉ. भीष्म, डॉ. विशेष, राजेन्द्र कुमार, शान मोहम्मद ने सेवाएं दी। बलकरण सिंह व कमलजीत सिंह ने आमजन से नि:शुल्क शिविर का फायदा उठाने का आह्वान करते हुए धार्मिक स्थानों व विद्यालय में इस तरह के शिविर आयोजित करने की आवश्यकता जताई। इस मौके पर राजेन्द्रसिंह, जितेन्द्रसिंह, भगवान सिंह, प्रेम कुमार आदि मौजूद थे। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– राष्ट्रपति की राजस्थान यात्रा को यादगार बनाने के लिए राज्यपाल ने स्मृति चिह्न किया भेंट