बुलन्दशहर/बीबीनगर (कपिल देव इन्सां)। डी०एन० इण्टर कॉलेज गुलावठी में आयोजित 2 दिवसीय जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जनता इण्टर कॉलेज केशोपुर सठला की छात्राओं ने प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में विधालय की 3 छात्राओं ने 7 पदक जीतकर स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया। 25 से 27 अक्टूबर को मेरठ में आयोजित होने वाली मेरठ मण्लीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए छात्रों का चयन हुआ है। स्कूल के खेल शिक्षक आर के चौधरी ने बताया कि छात्राओं ने सीमित साधनों के बावजूद बेहतर प्रदर्शन किया। Bulandshahr News
छात्रा माही चौधरी ने सीनियर बालिका तस्तरी फेंक प्रतियोगिता में द्वितीय व हैमर थ्रो में तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिका वर्ग में छात्रा अनुष्का ने भाला फेंक में प्रथम त्रिकूद में प्रथम व तस्तरी फेंक में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा मोना चौधरी ने 200 मीटर दौड़ में द्वितीय व 400 मीटर में तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्राओं की उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार त्यागी, प्रवक्ता विक्रम सिंह, मनोज कुमार चौरसिया व अन्य शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों व खेल शिक्षक रुपक कुमार चौधरी ने छात्राओं को सम्मानित किया व भविष्य की प्रतियोगितांओ के लिए शुभकामनाएं दीं। Bulandshahr News