मेरठ (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के मेरठ में युवाओं को नशे की लत लगाने का आरोपी ड्रग माफिया तस्लीम की करीब दो करोड़ रुपए की लागत वाली तीन दुकानों को शनिवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुर्क कर दिया। पुलिस ने बताया कि तस्लीम पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चरस, गांजा, अफीम जैसे नशे को बढ़ावा देने के आरोप थे और इसके लिये उसका एक बड़ा नेटवर्क भी था।
कई थानों की पुलिस ने आज मछेरान क्षेत्र में पंहुच कर करीब दो करोड़ रुपए की तीन दुकानों पर कुर्की की यह कार्रवाई की। यह दुकानें रक्षा संपदा की संपत्ति बताई गई हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत मीणा ने बताया कि तस्लीम पर 52 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे ही कुछ और अपराधियों की संपत्ति भी चिन्हित की जा रही है। जिनका नेटवर्क तोड़ने के लिये 14 (1) का आदेश के तहत कार्रवाई की जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।