लखनऊ (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और नाकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए कानपुर स्टेशन से अन्तर्राष्ट्रीय तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से दो किलोग्राम हेरोइन बरामद की,जिसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपये आंकी गई है। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने रविवार को यहां यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थ (हेरोईन) की तस्करी करने वाले गिरोह का एक तस्कर दो किलो हेरोइन लेकर राजधानी एक्सप्रेस से सात जून को चलेगा और आठ जून को वह कानपुर सेण्ट्रल रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगा। इस सूचना पर एसटीएफ और एनसीबी की टीम कानपुर स्टेशन पर पहुॅची और ट्रेन रुकने पर मुखबिर की पहचान के बाद तस्कर को दबोच लिया। पकड़े गये तस्कर के बैग से दो किलो हेरोइन बरामद की गई। उसका नाम गजेन्द्र सिंह है और वह कन्नौज जिले के रुपपुर गांव का रहने वाला है। हेरोइन के अलावा उसे पास से 13 हजार रुपये की नकदी, दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गये।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।