Lucknow Bank Robber Encounter: लखनऊ, (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक बैंक लूट के आरोपियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार ओवरसीज बैंक की दीवार तोड़कर चोरी के इरादे से बैंक में घुसे दो आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है, मामले के दो आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। Lucknow Bank Robbery News
इनमें से एक आरोपी सोबिंद कुमार (29), जो 25,000 का इनामी बदमाश था, को सोमवार की देर रात लखनऊ के चिनहट में ढेर किया गया। दूसरा आरोपी सनी दयाल (28) मंगलवार सुबह गाजीपुर जिले के गहमर क्षेत्र में मारा गया। सन्नी बिहार भागने की फिराक में था। पुलिस ने लखनऊ के चिनहट में मारे गए आरोपी सोबिंद कुमार के पास से एक 32 बोर की पिस्टल, कुछ सामान और 35,500 रुपए बरामद किए हैं। Lucknow Bank Robbery
पुलिस ने जब घेराबंदी की तो दोनों अपराधियों ने पुलिस पर फायर किया
दूसरे आरोपी सन्नी दयाल को जो बिहार के मुंगेर का रहने वाला है, को गाजीपुर पुलिस ने उस समय एनकाउंटर में मार गिराया जब वह अपने एक साथी के साथ बिहार की ओर जा रहा था। इस पर स्थानीय पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो दोनों ने अपनी मोटरसाइकिल पुलिस के ऊपर चढ़ाने का प्रयास करते हुए बिहार बॉर्डर की ओर भाग निकले।
चौकी इंचार्ज गहमर ने बिहार बार्डर पर पहले स्वाट टीम को इस बात की जानकारी दी। वहां पहुंचने पर जब स्वाट टीम ने उन दोनों को रोकने की कोशिश की तो दोनों ने अपना रास्ता बदल कर कुतुबपुर पुराने बंद पड़े खंडहर ढाबे की ओर जाने लगे। इस पर पुलिस ने जब घेराबंदी की तो दोनों अपराधियों ने पुलिस पर फायर किया। जवाबी फायरिंग में एक आरोपी सन्नी मारा घायल हो गया, जबकि एक अन्य आरोपी भाग निकला। घायल आरोपी को पुलिस ने पास के भदौरा सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल गाजीपुर रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। Lucknow Bank Robbery News
Pilibhit Encounter: यूपी के पीलीभीत में मुठभेड़, 3 खालिस्तानी आतंकी ढेर