जिले के सीमा क्षेत्र में बीएसएफ व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई (Arrested)
श्रीकरणपुर (सच कहूँ न्यूज)। श्रीकरणपुर थाना क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते मेडिकेटेड नशा दो कोरियर्स को गिरफ्तार किया है। इन के कब्जे से 17 हजार से अधिक नशीली गोलियों की खेप पकड़ी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल देर रात को श्रीकरणपुर थाना क्षेत्र में चक 52-एफ में टी पॉइंट के पास कार्यवाहक थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रामभज सूर्या और बीएसएफ के एक एएसआई रमेश कुमार की अगुवाई में संयुक्त नाकाबंदी की गई।
इस दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए जो नाकाबंदी देखकर एक बैग छोड़कर भागने लगे। पुलिस और बीएसएफ की टीमों ने दोनों को काबू कर लिया। पकड़े गए संदिग्ध व्यक्तियों में रमेश भील (25) पुत्र सुखाराम निवासी भोजो की बाप, थाना बाप फलोदी जोधपुर और चंद्रभान (21) पुत्र सहीराम मेघवाल निवासी चक 4-एलसी(ए) एलसीए, थाना जैतसर शामिल हैं। कार्यवाहक थाना प्रभारी रामभज सूर्या ने बताया कि इनके बैग में 17हजार 200 नशीली गोलियां बरामद हुईं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।