श्री मुक्तसर साहिब (सच कहूँ न्यूज)। सिविल सर्जन डॉ. हरि नारायण ने बताया कि रविवार को 268 लोगों के सैंपलों की रिपोर्ट आई है जिसमें से 266 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव तथा दो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि गिद्दड़बाहा में एक नौ वर्षीय बच्ची पॉजिटिव पाई गई है जोकि दशमेश नगर गिद्दड़बाहा में पाए गए मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुई। दूसरा 40 वर्षीय व्यक्ति दशमेश कॉलोनी बैक साइड डीएवी स्कूल मलोट में पाया गया है। उन्होंने बताया कि मरीजों को कोविड़ अस्पताल गांव थेहड़ी में दाखिल करवाया गया है। इसके अलावा दो कोविड़ मरीजों के स्वास्थ्य होने पर उन्हें कोविड़ अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
उन्होंने बताया कि अब कोविड अस्पताल में 26 मरीज कोरोना के दाखिल है तथा स्वास्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या 145 हो गई है। सिविल सर्जन ने बताया कि अब तक 12062 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। जिसमें से 172 मरीज पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 11550 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने लोगों को अपील की है कि प्रशासन द्वारा जारी सभी हिदायतों का पालन करें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।