पटरी से उतरे मालगाड़ी के दो डिब्बे

train

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन यार्ड के पास शुक्रवार सुबह मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। यह तब हुआ जब यूरिया खाद से भरे डिब्बों को इंजन का चालक रेलवे यार्ड के पास पीछे कर रहा था कि उसे लाइन खत्म होने का पता नहीं चला और पीछे के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। गनिमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यूरिया खाद का रैक लेकर पानीपत से मालगाड़ी आई। मालगाड़ी को उसका चालक चूना फाटक की तरफ बने रेलवे यार्ड के पास लेकर पहुंचा।

 हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे यार्ड के पास का घटनाक्रम

इसके बाद वह मालगाड़ी को पीछे करने लगा कि उसे पटरी खत्म होने का पता नहीं चला और पीछे के दो डिब्बे बेपटरी हो गए। बताया जा रहा है कि गार्ड ने चालक को वॉकी-टॉकी सहित अन्य संसाधनों के जरिए ट्रेक रोकने का इशारा किया लेकिन गाड़ी नहीं रूकी और दो डिब्बे पटरी से उतर गए। डिब्बे पटरी से उतरते देख गार्ड छलांग लगा नीचे उतर गया। इस दौरान उसके हाथ पर मामूली चोट भी लगी। उधर, मालगाड़ी के डिब्बे नीचे उतरने की सूचना मिलने पर रेलवे विभाग के अधिकारियों में हडक़ंप मच गया। रेलवे के एडीएन, सीएमआई, स्टेशन अधीक्षक, एक्सईएन, जेईएन, आरपीएफ थाना के अधिकारी मौके पर पहुंचे। कुछ देर की मशक्कत के बाद डिब्बों को पटरी पर चढ़ाया गया। इस पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली। रेलवे विभाग के अधिकारी मीडिया को इस संबंध में कोई जानकारी देने से बचते रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।