JioHotstar: दो बच्चों ने दिया रिलायंस को नया ऑफर

Reliance News
JioHotstar: दो बच्चों ने दिया रिलायंस को नया ऑफर

JioHotstar: दुबई (एजेंसी)। दुबई निवासी दो भाई-बहनों, जैनम जैन और जीविका जैन ने हाल ही में दिल्ली के एक डेवलपर से जियो हॉट स्टार डोमेन खरीदा था जिसे अब वे रिलायंस को मुफ्त में देने को तैयार हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अपनी वेबसाइट पर एक बयान में, 13 वर्षीय जैनम और 10 वर्षीय जीविका ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय स्वतंत्र रूप से लिया गया था, किसी के दबाव में नहीं। Reliance News

रिपोर्ट के अनुसार सभी चर्चाओं के बाद हमें लगता है कि अगर रिलायंस चाहे तो टीम के लिए यह डोमेन ले सकती है। हम उन्हें उचित कागजी कार्रवाई के साथ ्न्रङ्मँङ्म३२३ं१.ूङ्मे मुफ्त में देने के लिए तैयार हैं, जिससे हमें बड़ी खुशी होगी और इसे हम अपनी मर्जी से खुशी-खुशी देना चाहते हैं।

जैनम और जीविका ने कहा कि रिलायंस या किसी कानूनी समूह से किसी ने भी हमसे संपर्क नहीं किया है या किसी भी तरह से हम पर दबाव नहीं डाला गया है। हमने अपने दोस्तों, परिवार या किसी और के दबाव के बिना खुद ही यह निर्णय लिया है।’’ Reliance News

PM Surya Ghar Yojana: प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत सरकार दे रही 78000 रुपये की अनुदान राशि! ग्…