कोटा। राजस्थान के कोटा में एक खाली प्लॉट में बने गड्ढे में भरे बरसाती पानी में डूबने से दो बच्चों मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरकेपुरम थाना क्षेत्र के टैगोर नगर निवासी श्रमिक कलीम के पुत्र अफरोज (08) और अफजल (06) मंगलवार शाम को पास में स्थित चाणक्यपुरी में खेलने चले गए। कलीम शाम को जब घर लौटा तो उसे दोनों बच्चे घर पर नहीं मिले। अंधेरा हो जाने के उपरांत भी जब वह नहीं लौटे तो कलीम अपने कुछ पड़ोसियों के साथ बच्चों को ढूंढने निकला और पास में स्थित चाणक्यपुरी भी पहुंचे। रात करीब दस बजे उन्हें एक प्लॉट के खड्डे में भरे पानी में एक बालक का शव तैरता दिखा तो लोगों ने उसे बाहर निकाला और उसी गड्ढे में तलाश शुरू की तो दूसरे बालक का शव भी मिल गया।
सूचना मिलने पर आरकेपुरम थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और एंबुलेंस से शवों को एमबीएस अस्पताल पहुंचाया। दोनों मासूमों की मौत का समाचार मिलने के बाद पूरी बस्ती में कोहराम मच गया। पुलिस ने बताया कि पानी से भरे खाली प्लॉट के पास दोनों बच्चों के कपड़े मिले हैं जिससे यह अनुमान लगाया जाता है कि वह नहाने के इरादे से पानी में उतरे होंगे और पानी गहरा होने के कारण वे उसमें डूब गए। दोनों के शव आज पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।