हमसे जुड़े

Follow us

12 C
Chandigarh
Wednesday, January 21, 2026
More
    Home न्यूज़ ब्रीफ मूंगफली चारे ...

    मूंगफली चारे के ढेर में दबने से दो बच्चों की मौत

    Hanumangarh News
    Sanketik photo

    श्रीगंगानगर। राजस्थान के बीकानेर जिले में श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में आज एक खेत में मूंगफली चारे के बड़े ढेर के नीचे दब जाने से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में रामसरा गांव की रोही में भवानीसिंह राजपूत निवासी इंदपालसर ने एक खेत को काश्त करने के लिए लिया हुआ है। उसने खेत में मूंगफली की बिजाई की थी।

    • फसल होने पर भवानीसिंह ने मूंगफली को निकाल लिया लेकिन उसका कचरा छिल्का खेत में ही रहने दिया।
    • सुबह इसी ढेर के पास भवानीसिंह का पुत्र भगवानसिंह (3) और दोहिता बाबूसिंह (2) खेल रहे थे।
    • अचानक उनके ऊपर मूंगफली के चारे का ढेर गिर गया। ढह गया।
    • दोनों बच्चे उसमें दब गए।
    • परिजनों ने दोनों को निकाला और तुरंत अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।