नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देशभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) के नये स्वरूप ओमिक्रॉन के अभी तक 200 मामले सामने आ चुके हैं। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने मंगलवार को दी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ओमिक्रॉन के 200 मामलों में से कुल 77 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। मंत्रालय द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली और महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 54-54 मामले सामने आये हैं। वहीं तेलंगाना और कर्नाटक में क्रमश: 20 और 19 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा राजस्थान में ओमिक्रॉन के 18 मामलों, केरल में 15, गुजरात में 14, उत्तर प्रदेश में दो और आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल तथा चंडीगढ़ में एक-एक मामला सामने आया है।
इसी बीच में देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 34752164 तक पहुंच चुकी हैं। पिछले 24 घंटों में मंगलवार सुबह तक 5326 नये मामले सामने आये और 453 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 478007 तक पहुंच गया।
देश में अभी तक 66.61 करोड़ कोविड परीक्षण हुए
वहीं अभी तक 34195060 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से मुक्त हो गये है। वर्तमान में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 79097 रह गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देश में अभी तक 66.61 करोड़ कोविड परीक्षण हो चुके हैं। इसके साथ ही देश में टीकाकरण अभियान के तहत 138.35 टीके की डोज लगायी जा चुकी है।
ओमिक्रोन के संदिग्ध दो प्रकरण जांच के लिए दिल्ली भेजे गए: नरोत्तम
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रोन’ के दो संदिग्ध प्रकरण सामने आए हैं, जिनके सेंपल इंदौर से लेकर जांच के लिए दिल्ली भेजे गए हैं। मिश्रा ने यह जानकारी यहां मीडिया से चर्चा में दी। इससे पहले विदेश से आए छह संदिग्धों के सेंपलों की जांच को लेकर पूछ गए एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि सभी की जांच रिपोर्ट आ गयी है, इसमें गंभीर किस्म का कुछ नहीं पाया गया है। गृह मंत्री ने कहा कि पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश में कुल 23 नए मामले सामने आए हैं, तो वहीं 19 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान 53 हजार 556 सेंपल लिए गए हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।