गुरुग्राम से आई महिला और पुलिस कांस्टेबल मिले संक्रमित
(Corona in haryana)
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश दुहन)। भिवानी में कोरोना रूक-रूक कर दस्तक दे रहा है। शनिवार को एक साथ दो केस सामने आने पर आमजन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। इनमें गुरुग्राम से आई एक महिला और तिगड़ाना गांव निवासी हरियाणा पुलिस का जवान है, जो गुरूग्राम में तैनात है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना संक्रमित महिला और उसके संपर्क के लोगों को आईसोलेट कर दिया है और पुलिस जवान के परिजनों को घर पर क्वारंटाइन कर दिया है।
भिवानी में कोरोना के दो केस शनिवार को सामने आए। कोरोना पॉजिटिव दोनों केस गुरुग्राम से संबंधित हैं, जिनमें एक 51 वर्षीय महिला गुरूग्राम के खांडसा गांव से भिवानी के रेवाड़ी खेड़ा गांव में अपनी बेटी से मिलने आई हुई थी। वहीं दूसरा केस तिगड़ाना गांव से है। तिगड़ाना निवासी 27 वर्षीय युवक हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल है और फिलहाल गुरुग्राम के डीएलएफ फेस-2 में तैनात है। कोरोना संक्रमित महिला व उसके संपर्क के 7 लोगों को चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में आईसोलेट किया गया है।
कोविड-19 के जिला कॉडिनेटर डॉक्टर राजेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भिवानी में कोरोना के दो अन्य केस और पुलिस जवान गुरुग्राम में गिना जाएगा। ऐसे में फिलहाल भिवानी में कोरोना के तीन केस हो गए हैं। पहले दो केस जो विद्यानगर से बाप-बेटी हैं, उनकी हालत में लगातर सुधार हो रहा है। वहीं सदर थाना प्रभारी श्रीभगवान ने बताया कि गुरुग्राम से आई महिला के संक्रमित पाए जाने व पुलिस जवान कोरोना ग्रस्त पाए जाने पर गांव रेवाड़ीखेड़ा व तिगड़ाना में नाकेबंदी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इन दोनों गांवों में कोरोना संक्रमण खत्म होने तक पुलिस सुरक्षा और नाकेबंदी जारी रहेगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।