अब लहरा से होशियारपुर व मूनक से खनौरी जाने वाले यात्रियों का सफर आसान, 2 बसें शुरु

Sangrur News
Lehragaga News: अब लहरा से होशियारपुर व मूनक से खनौरी जाने वाले यात्रियों का सफर आसान, 2 बसें शुरु

कैबनिट मंत्री गोयल ने दो नए रूटों पर चलने वाली बसों को दिखाई हरी झंडी

लहरागागा (सच कहूँ/राज सिंगला/नैन्सी)। Lehragaga News: पंजाब के सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में हलका लहरा के निवासियों को लगातार बड़ी सौगातें देने की दिशा में एक और शानदार कदम उठाते पंजाब के कैबिनेट मंत्री बरिन्द्र कुमार गोयल ने लहरा बस स्टैंड से दो नए रूटों पर चलने वाली बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गोयल ने कहा कि लहरा से होशियारपुर जाने वाले व्यापारियों को अक्सर सफर दौरान परेशानियां आती थीं क्योंकि यहां से सीधी बस सर्वि की सुविधा नहीं थी। Sangrur News

उन्होंने कहा कि अब रोजाना सुबह 6.45 बजे लहरा बस स्टैंड से वाया सुनाम, संगरूर, लुधियाना होते हुए दोपहर को बस होशियारपुर पहुंचेगी व यहां दोपहर 2.37 बजे लहरा के लिए रवाना होगी। उन्होंने कहा कि 422 किलोमीटर का सफर तय करने वाली इस बस से यात्री बड़ी राहत महसूस करेंगे। गोयल ने बताया कि दूसरी बस सेवा मूनक से खनौरी के यात्रियों को सेवाएं प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी वर्ग को इस रूट पर सरकारी बस सेवा न होने से परेशानियां आ रही थीं और अब यह समस्या स्थाई तौर पर हल कर दी गई है। Sangrur News

गोयल ने पंजाब के सीएम भगवंत मान, ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर व पीआरटीसी के चेयरमैन रणजोध सिंह हडाना का विशेष तौर पर धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों ने जिन गांवों में बस सेवाओं सहित लोगों की सभी मांगों की अनदेखी की थी वह आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने उन सभी गांवों में विकास की आंधी ला दी है और आज पंजाब के हर गांव व शहर में विकास कार्यों को लेकर कोई कमी नहीं है। इस मौके गौरव गोयल, पीए राकेश कुमार गुप्ता, राकेश गर्ग वाईस प्रधान आढ़ती एसो., रमेश कुमार सेवानिवृत अध्यापक, राकेश कुमार, नन्द लाल, डॉ. सेठी उपस्थित थे। Sangrur News

यह भी पढ़ें:– बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 8 चोरीशुदा बाइक सहित 2 बाइक चोर गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here