Jalandhar Road Accident: पंजाब में घने कोहरे के कारण दो बसें आपस में टकराईं, दो घायल

Hisar News
Hisar News: दुग्ध वाहन ने बाइक सवारों को कुचला, दो की मौत

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। Jalandhar Road Accident: पंजाब के जालंधर में फिल्लौर के पास शुक्रवार सुबह घने कोहरे के कारण दो बसें आपस में टकरा गईं जिसमें उत्तर प्रदेश परिवहन की बस के चालक और परिचालक घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पंजाब पुलिस की सड़क सुरक्षा विंग जालंधर की ओर से हाईवे पर ड्यूटी के लिए तैनात किए गए एएसआई जसविंदर सिंह घटना स्थल पर पहुंचे है। Jalandhar News

एएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि जालंधर लुधियाना हाईवे पर स्थित कस्बा फिल्लौर में अंबेडकर चौक के पास स्थित फ्लाईओवर पर उत्तर प्रदेश परिवहन की बस पहुंची तो घने कोहरे के कारण पीछे से आ रही एक निजी कंपनी की बस ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में परिवहन की बस फ्लाईओवर पर अधर में लटक गई है। निजी कंपनी बस का चालक घटना स्थल पर बस छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुई बसों को साइड पर करवा दिया था। जिसके बाद हाईवे सुचारु रूप से चलना शुरू हो गया था। Jalandhar News

एएसआई जसविंदर सिंह ने कहा- घनी धुंध के कारण ये हादसा हुआ है। गनीमत रही कि घटना में किसी भी सवारी को कोई चोट नहीं आई है। पुलिस ने सभी यात्रियों को घटना स्थल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। वहीं, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं, उनका इलाज करवा दिया गया है। यूपी परिवाहन के चालक ने बताया कि धुंध के कारण बस धीमी गति से चल रही थी तभी पीछे से तेज गति से आ रही एक निजी कंपनी की बस ने टक्कर मार दी। उसने कहा कि उनकी बस फ्लाईओवर से नीचे गिरते बाल बाल बची। Jalandhar News

यह भी पढ़ें:– शीतलहर बढ़ने से सब्जियों की फसलों में हो सकता है नुकसान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here