पुलिस को दी मामले की शिकायत, मामला दर्ज
नारनौंद (सच कहूँ न्यूज)। गांव पूठी में खेतों में कोठे पर सो रहे (Narnaund Crime) 2 भाइयों पर हमला कर 1.19 लाख रुपए लूट लिए गए। एक को गंभीर चोटें आने पर हिसार के अस्पताल में दाखिल कराया गया है। वह जेसीबी चलाने का काम करता है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। फिरोजपुर झिरका के गांव बलाई निवासी रिजवान ने बताया कि वह जेसीबी पर ड्राइवर है। वह और उसका छोटा भाई रिफाकत 7-8 साल से गांव पूठी निवासी प्रवीण की जेसीबी मशीन पर काम करते हैं। वे प्रवीण के खेत में कोठा के उपर बने चौबारे पर रहते हैं। बीती रात करीब 10 बजे वह व रिफाकत खाना खाकर चौबारे पर सो गए थे।
रात 12 बजे के करीब सोते समय उसकी टांग पर लाठी से (Narnaund Crime) हमला हुआ। वह एकदम से उठा तो देखा कि सामने अजय के एक हाथ में कस्सी का बिंडा व दूसरे हाथ में पिस्तौल था। उसने उसको पिस्तौल दिखाते हुए कहा कि अगर थोड़ी सी भी आवाज निकाली तो जान से मार दूंगा।
फिर उसके साथ वहीं पर रामबीर पंडित, अमित लांडा व एक अन्य ने मिलकर उनको लाठी व कस्सी के बिंडो से वार किए। उसके चिल्लाने पर छत पर सो रहा उसका भाई उठ गया। उसने बीच-बचाव (Narnaund Crime) किया तो किसी ने उसके सिर में डंडा मारा। सोते समय उसकी जेब में 1 लाख 19 हजार रुपए थे। हमलावर वे भी निकाल कर ले गए। उसने खेतों में खुदी हुई पाइप लाईन में छिपकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने में कुछ देर बाद मालिक प्रवीण खेत में आ गया। बाद में उन्हें इलाज के लिए हांसी के सिविल अस्पताल में ले जाया गया। जहां उनकी गंभीर हालत के चलते हिसार में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने उनकी शिकायत पर अजय, अमित, रामबीर पंडित व एक अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।