जींद, गुलशन चावला। जींद के निर्जन गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां प्रॉपर्टी के चलते दो गुटों में विवाद चल रहा था मंगलवार रात को विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे गुट के लोग कार में सवार होकर आए निर्जन गांव के दो सगे भाई 44 वर्षीय सतीश और 50 वर्षीय दिलबाग को गोलियों से भून डाला , घायल अवस्था मे परिजन उनको जींद के नागरिक अस्पताल में लेकर आए जहाँ डॉक्टरों में उन्हे मृत घोषित कर दिया।
निर्जन गांव में सत्यम गैस एजेंसी के गोदाम के पास दोनो गुटों का प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। लगभग 2 बजे गाड़ी में सवार होकर लगभग आधा दर्जन लोग आए और आते ही सतीश तथा दिलबाग पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इसमें सतीश और दिलबाग दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर सतीश का बेटा मोहित बाहर आया तो दोनों जमीन पर पड़े थे। मोहित दोनों को जींद के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचा। यहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालातों का जायजा लिया।
मृतक के बेटे ने कहा कि कोर्ट में केस चल रहा रहा लेकिन वे लोग बार बार जान से मारने की धमकी देते थे ,रात मेरे उपर भी हमला करने लगे तो मैं गाडी लेकर भाग गया , हमारी मांग है कि आरोपियों को गिरफ्तार नही किया जाता तब तक अंतिम संस्कार नही करेंगे ।