मुंगेली में जमीनी विवाद में दो भाइयों की हत्या, 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Chhattisgarh
Chhattisgarh मुंगेली में जमीनी विवाद में दो भाइयों की हत्या, 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

मुंगेली (एजेंसी)। छत्तीसगढ़ के मुंगेली के फास्टरपुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में दो भाइयों की हत्या कर दी गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बुधवारा निवासी तोरण पाटले के सात पुत्र, भागबली, वकील, केजू, गाखन, रामबली, कौशल, और नरेंद्र के बीच लंबे समय से जमीन का बंटवारा विवाद चल रहा था। परिवार में दो गुटों में बंटे इन भाइयों के बीच आपसी रंजिश पहले से ही गहरी थी। भागबली पाटले और वकील पाटले 25 अगस्त को अपने खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान उनके विरोधी गुट ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना के दिन आरोपी केजू पाटले, माखन पाटले, रामबली पाटले, और उनके परिवार के अन्य सदस्य लाठी-डंडों लेकर घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही भागबली, वकील, और कौशल पाटले खेत से निकलकर सड़क पर आए, आरोपियों ने उन पर हमला बोल दिया।

इस दौरान केजू पाटले ने अपने ट्रैक्टर से भागबली और वकील पाटले के ऊपर चढ़ा दिया, जिससे भागबली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वकील पाटले की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गांव में घेराबंदी कर दी। आरोपी केजूराम पाटले, चित्रलेखा, रजनी, मिनाक्षी, और माखन के बेटे को गिरफ्तार कर लिया। गंभीर रूप से घायल कौशल पाटले और वकील की पत्नी संतोषी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले में कुल 09 आरोपियों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, और घातक हथियारों से बलवा सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here