युवकों की मौत से समालखा के गांव छदिया में पसरा मातम
पानीपत (सन्नी कथूरिया)। दो सगे भाइयों की समालखा कस्बे में करंट लगने से मौत हो गई। जबकि दो साथी झुलस गए। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। जब गंभीर रूप से झुलसे दो युवकों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान दीपक और अनिल के रूप में हुई है। मृतकों के मामा कर्मबीर ने जानकारी देते हुए बताया कि छदिया गांव में 2 दिन पहले ट्रांसफार्मर जल गया था। इसके बाद बिजली कर्मचारियों ने उस ट्रांसफार्मर को खंभे से उतारकर नीचे रख दिया। कर्मचारी ट्रांसफार्मर को गाड़ी में लोड कर निकलने ही वाले थे कि गाड़ी मिट्टी में धंस गई इसी दौरान कर्मचारियों ने दीपक और अनिल को गाड़ी में धक्का लगाने के लिए बोला। इसी दौरान धक्का लगाते वक्त गाड़ी पीछे ट्रांसफार्मर से जा टकराई और ऊपर से गुजर रही 11000 वोल्टेज की तार टूटकर दीपक और अनिल व उनके अन्य साथी के ऊपर गिर गई।
-दो अन्य साथी बुरी तरह से झुलसे, निजी अस्पताल में करवाया भर्ती
करंटइतना भयानक था कि दीपक और अनिल की मौके पर ही मोत हो गई जबकि उनके दो साथी बुरी तरह से झुलस गए। बताया जा रहा है कि मृतक दीपक की शादी को अभी 9 महीने ही हुए थे और इस हादसे के बाद एक ही परिवार से दोनों जवान की मौत ने पूरे गांव में मातम का माहौल है। जांच अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि लापरवाही की कोई शिकायत नहीं दी गई है, अगर ऐसी कोई शिकायत मिली तो जांच की जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।