Platelets Donated: हिसार (सच कहूँ / श्याम सुंदर सरदाना)। हिसार के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन मरीज के इलाज में प्लेटलेट्स की आवश्यकता हुई। कहीं से प्लेटलेट्स उपलब्ध न होने पर डेरा सच्चा सौदा के 85 मैंंबर मोहित इन्सां से संपर्क किया गया। जिसके पश्चात उन्होंने सोमिल इन्सां व आकाश इन्सां को मंगलम ब्लड बैंक में भेजा, जहां पहुंचकर उन्होंने प्लेटलेट्स डोनेट कर मरीज के इलाज में मदद की। उपचाराधीन मरीज के इलाज में सहायता पर मरीज के परिजनों ने व डॉक्टर ने पूज्य गुरुजी व डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का आभार व्यक्त किया। Hisar News
Body Donation: डबवाली के बलवंत सिंह इन्सां का मरणोपरांत ‘अमर सेवा’ मुहिम में महत्वपूर्ण योगदान!