Firozabad Road Accident: बाइको की भिड़ंत में बाइक सवार युवकों की मौत, एक गंभीर घायल

Firozabad News
Firozabad News: बाइको की भिड़ंत में बाइक सवार युवकों की मौत, एक गंभीर घायल

दोनों परिवारों में मचा हड़कंप, पुलिस ने दोनों के शवों को भेजा पीएम को

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Firozabad Road Accident: थाना नसीरपुर के गांव नगला रामबक्स के पास सुजावलपुर रोड पर दो बाइक की आमने-सामने टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया। हादसे से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। हादसे की सूचना पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाबुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। Firozabad News

जानकारी के अनुसार आंसू पुत्र मनोज निवासी नगला टीकाराम थाना नसीरपुर बाइक से कहीं जा रहा था। इसी दौरान सामने से आती हुई बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई। दूसरी बाइक पर रामू उर्फ रमन पुत्र ध्रुवलाल यादव निवासी घाघऊ थाना नसीरपुर चला रहा था । रामू के साथ उसकी मौसी का लड़का भी बैठा हुआ था। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। Firozabad News

हादसे की सूचना पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। वही घायल को भी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। घटना से मृतकों के परिवार में कौहराम मच गया। घटना की सूचना पाकर परिजन रोते बिलखते हुए मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना हो गए हैं। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– School News: पंजाब 36 स्कूल प्रिंसिपलों के प्रशिक्षण के लिए सिंगापुर भेजेगा: हरजोत बैंस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here