टाउन की इन्द्रा कॉलोनी में हुआ हादसा
हनुमानगढ़। टाउन की इन्द्रा कॉलोनी में दो बाइक की आपसी भिड़ंत में एक बाइक पर सवार प्रौढ़ की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में टाउन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार प्रकाश चन्द्र शर्मा (43) पुत्र सत्यनारायाण शर्मा निवासी वार्ड 25, गउशाला-चिल्ड्रन स्कूल के सामने, टाउन टाउन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसके बहनोई भंवर लाल पुत्र छगनलाल शर्मा निवासी गंगाविहार कॉलोनी, टाउन बुधवार सुबह 10 बजे अपनी मोटर साइकिल नम्बर आरजे 31 एसई 1739 पर अपने घर से गऊशाला आ रहे थे। Hanumangarh News
जब वे महिमा कोचिंग सेन्टर के पास गली नम्बर पांच, इन्द्रा कॉलोनी में पहुंचे तो मोटर साइकिल नम्बर पीबी 22 पी 3209 के चालक ने अपने वाहन को तेज गति व लापरवाही से चलाकर उसके बहनोई की मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। इससे उसके बहनोई चोटें लगने से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए राजकीय जिला चिकित्सालय लेकर गए। सूचना पर वह राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचा तो डॉक्टरों ने उसके बहनोई भंवरलाल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मोटर साइकिल नम्बर पीबी 22 पी 3209 के चालक के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान एएसआई सोहनलाल के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News
मच्छरों की भरमार, लोग परेशान, वार्डों में फोगिंग करवाने की मांग