बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 8 चोरीशुदा बाइक सहित 2 बाइक चोर गिरफ्तार

Kaithal News
Kaithal News: बरामद की गई बाइकों सहित दोनों बाइक चोर पुलिस गिरफ्त में।

कैथल (सच कहूँ/अशोक राणा)। Kaithal News: एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ द्वारा एक बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 2 बाइक चोर काबू किए। आरोपियों के कब्जे से 8 चोरी की बाइक बरामद हुई। पुलिस प्रवक्ता प्रवीण श्योकंद ने बताया कि एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ टीम द्वारा शनिवार की शाम चौशाला बालू रोड़ से बाइक पर सवार संदिग्ध गांव बालू निवासी अमरजीत उर्फ सिंघा तथा अनिल को काबू किया गया। जांच दौरान आरोपियों के कब्जे से बरामद बाइक चोरी की पाई गई। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज है। Kaithal News

कलायत निवासी संजय की शिकायत अनुसार 8 मार्च को रेलवे रोड़ कलायत स्थित एक दुकान के बाहर से उसकी स्प्लेंडर प्लस बाइक को अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गए। प्रवक्ता ने बताया कि एंटी व्हीकल थेफ्ट पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से की गई व्यापक पूछताछ दौरान आरोपियों के कब्जे से गांव बालू में 2 स्थानों से 7 अन्य चोरीशुदा बाइक बरामद की गई। एक बाइक थाना शहर कैथल क्षेत्र से, एक बाइक पानीपत से तथा 3 बाइक जिला जींद से चोरी होनी पाई गई है। दो बाइकों बारे पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। दोनों आरोपी अदालत में पेश कर दिए गए, जहां से दोनों को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– रेलवे ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा, दो की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here