कीव (एजेंसी)। रूस की सेना ने रविवार तड़के यूक्रेन के वासिलकीव में एक तेल डिपो पर मिसाइल हमला किया और खारकिव में गैस पाइपलाइन को विस्फोट से उड़ा दिया। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन की राजधानी कीव से लगभग 30 किलोमीटर दूर दक्षिण वासिलकीव शहर में पहला विस्फोट हुआ। यहां एक बड़ा सैन्य हवाई अड्डा होने के साथ ही कई ईंधन टैंक भी है।
दूसरा धमाका यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकिव में हुआ , जहां रूसी सुरक्षा बलों ने एक प्राकृतिक गैस पाइपलाइन को उड़ा दिया। यूक्रेनी गृह मंत्रालय के सलाहकार एंटोन गेराशेंको ने टेलीग्राम पर कहा कि केएलओ कंपनी के वासिलकोवस्काया तेल डिपो में मिसाइल से हमला किया गया। बचावकर्मी दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। विस्फोट से किसी की मौत की रिपोर्टें नहीं है। यह लंबे समय तक धधकता रहेगा और इससे पर्यावरण को भीषण नुकसान होगा।
यूक्रेन में परमाणु ऊर्जा संयंत्र सामान्य रूप से संचालित : ग्रॉसी
अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के महानिदेशक राफेल मारियानो ग्रॉसी ने कहा है कि रूस के विशेष सैन्य अभियान के बीच यूक्रेन के परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थिर हैं और सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। ग्रॉसी ने सभी पक्षों से यूक्रेन में परमाणु स्थलों पर सुरक्षा को खतरे में डालने वाली किसी भी कार्रवाई से दूर रहने का आह्वान किया। आईएईए ने निर्दिष्ट किया कि यूक्रेन का राज्य परमाणु नियामक निरीक्षणालय (एसएनआरआईयू) देश के सभी चार परमाणु ऊर्जा स्थलों के साथ नियमित संपर्क बनाए रखता है, जिसमें कुल 15 रिएक्टर हैं। इस सप्ताह की शुरूआत में ग्रॉसी ने कहा था कि चेरनोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र में विकिरण का स्तर कम है और स्थानीय आबादी के लिए कोई खतरा नहीं है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।