जालंधर (एजेंसी)। Jalandhar News: पंजाब के जालंधर में पुलिस ने अफीम की तस्करी में शामिल एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो तस्करों को दो किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा ने बुधवार को बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने वाई प्वाइंट, भगत सिंह कॉलोनी, जालंधर के पास नाकाबंदी की थी। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान जालंधर से अमृतसर जाने वाली स्लिप रोड पर सफेद रंग की महिंद्रा पिकअप गाड़ी आती दिखाई दी। Jalandhar News
शर्मा ने बताया कि जब पुलिस पार्टी ने चालक को रुकने का इशारा किया तो चालक घबरा गया और भागने का प्रयास करने लगा। शर्मा ने बताया कि पुलिस ने वाहन का पीछा किया और जांच शुरू की। चालक की पहचान बबलू पुत्र मुन्ना लाल निवासी गांव कैमुआ सरदार नगर औनाला, थाना बमोरा, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश और उसके साथी ने खुद को आकाश कुमार पुत्र मोरा लाल निवासी गांव कैमुआ, थाना बमोरा, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश के रूप में पहचाना। उन्होंने बताया कि वाहन की जांच के दौरान पुलिस ने उसमें से दो किलोग्राम अफीम बरामद की। Jalandhar News
यह भी पढ़ें:– Rajasthan News: दीनगढ़ ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, तीन आरोपी बापर्दा गिरफ्तार