मादक पदार्थों की तस्करी करने के मॉड्यूल का भंडाफोड़

Amritsar News
Amritsar News: मादक पदार्थों की तस्करी करने के मॉड्यूल का भंडाफोड़

पिस्तौल, राइफल व 10 किलोग्राम हेरोइन सहित दो गिरफ्तार

  • 2015 में दोनों आरोपियों ने 19.5 किलो हेरोइन की तस्करी की थी

अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। Drug Smuggler Arrested: अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक बड़े मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी दी कि इस कार्रवाई में पुलिस ने 10 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरदासपुर निवासी सुखदेव सिंह और अमृतसर के गांव बागड़ियां निवासी अवतार सिंह के रूप में हुई है। Amritsar News

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह रंधावा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि ये दोनों आरोपी पाकिस्तान स्थित तस्करों के संपर्क में थे और पहले भी मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में संलिप्त पाए गए। पुलिस के अनुसार, 2015 में इन दोनों आरोपियों ने दो पाकिस्तानी नागरिकों के साथ मिलकर 19.5 किलोग्राम हेरोइन की तस्करी की थी। उस समय भी सुखदेव सिंह और अवतार सिंह को गिरफ्तार किया गया था और उनके पास से 2.5 किलोग्राम हेरोइन, 65 लाख रुपए की ड्रग मनी और अवैध हथियार बरामद किए गए थे।

दोनों के खिलाफ हत्या व तस्करी के मामले दर्ज | Amritsar News

पुलिस कमिश्नर रंधावा ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। 18 अक्टूबर 2023 को सुखदेव सिंह बठिंडा जेल से बाहर आया था। वहीं 4 सितंबर 2024 को अवतार सिंह जेल से बेल पर छूटा था। दोनों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास से लेकर तस्करी के मामले दर्ज हैं। जेल से बाहर आने के बाद दोनों ने एक बार फिर से तस्करी के अपने पुराने धंधे को शुरू कर दिया था।

अवैध हथियार भी बरामद

इस बार की कार्रवाई में पुलिस ने उनके कब्जे से 10 किलोग्राम हेरोइन के अलावा पिस्तौल, राइफल और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ अमृतसर के गेट हकीमा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां मिली हैं और आगे की जांच में इनके संपर्क और नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। Amritsar News

यह भी पढ़ें:– भूथनकला में शराबी ने इकलौते बेटे की सिर में डंडे मारकर की हत्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here