बिहार से खरीदकर लाए थे गांजा व चरस
रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। पुलिस ने दो युवकों को भारी मात्रा में नशीले पदार्थों सहित गिरफ्तार (Two Arrested) कर लिया। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी पंकज ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि शास्त्री नगर में एक युवक नशीले पदार्थ बेचने का काम करता है और वह नशीले पदार्थ लेकर सिंहपुरा रोड से श्याम कॉलोनी की तरफ पैदल आ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच युवक को काबू किया। Two Arrested
पूछताछ पर युवक की पहचान विनोद निवासी भगवामपुर चम्पारण बिहार हाल किरायेदार शास्त्री नगर रोहतक के रूप मे हुई है। तलाशी लेने पर युवक के पास से 9 किलो नौ ग्राम गांजा व दो किलो चार सौ ग्राम चरस बरामद हुई। जांच में सामने आया कि आरोपी विनोद ने नशीला पदार्थों को राज किशोर निवासी पतहारा बिशुनपुरा गोपालगंज बिहार हाल किराएदार इन्द्रा कॉलोनी से खरीदा था। दोनों आरोपी मिलकर नशीले पदार्थों का अवैध धंधा करते हैं। पुलिस ने इन्द्रा कॉलोनी से राजकिशोर को भी दो किलोग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया। आरोपी राजकिशोर नशीले पदार्थ को बिहार से खरीदकर लाया था व गांजा व चरस को विनोद को बेच दिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।