श्रीगंगानगर। सूरतगढ़ में शहर पुलिस थाना और नई अनाज मंडी के पीछे प्राइवेट बस अड्डे के समीप पुलिस ने नशीली गोलियों सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया और दो युवक मौके पर से फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक कल देर शाम सूचना प्राप्त हुई कि नहीं धान मंडी के पीछे प्राइवेट बस अड्डे के समीप तीन-चार युवक नशीली गोलियों की सौदेबाजी करने वाले हैं। इस पर सब इंस्पेक्टर सुभाष दलबल सहित मौके पर पहुंचे।
मोटरसाइकिल पर संदिग्ध अवस्था में भागने की कोशिश कर रहे संतोष भार्गव पुत्र अमीलाल निवासी रतासर और हनुमान जाट पुत्र हेतराम निवासी ठुकराना को काबू कर लिया, जिन से अवैध 1200 नशीली गोलियां बरामद हुईं। पुलिस ने बताया कि इस पकड़-धकड़ के दौरान एक अन्य मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक भाग जाने में कामयाब हो गए। इनमें एक की पहचान धन्ना उर्फ धनराज निवासी चक 17-एमजीडी इंद्रपुरा थाना संगरिया जिला हनुमानगढ़ के रूप में हुई है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक धनराज और उसका अज्ञात साथी संतोष कुमार व हनुमान को नशीली गोलियां बेचने के लिए आए थे।