पूछताछ के लिए दो दिन का रिमांड मंजूर
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। झूठे दस्तावेजों के आधार पर फाइनेंस कंपनी से ऋण लेने व वाहनों की डिलीवरी नहीं देकर धोखाधड़ी करने के प्रकरण में जक्शन पुलिस ने एक फाइनेंस कंपनी के दो पूर्व प्रतिनिधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दो दिन का रिमांड मजूर करवाया है। मामले की जांच कर रहे जक्शन थाने के उप निरीक्षक चन्द्रभान ने बताया कि प्रकरण में आरोपी गुरुप्रीत सिंह पुत्र प्यारासिंह निवासी वार्ड 43, करणी चौक, जक्शन व जसप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। रिमांड अवधि में इनसे पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में गत 25 मई को थाने में कोर्ट के आदेशों पर मामला दर्ज हुआ था। एन एण्ड टी फाइनेंस कंपनी के राकेश कुमार बिश्नोई पुत्र दलीप कुमार बिश्नोई निवासी मोहनमगरिया ने रिपोर्ट में बताया था कि कंपनी के पूर्व प्रतिनिधि गुरुप्रीत सिंह व जसप्रीत सिंह सहित दस जनों ने झूठे दस्तावेज व हस्ताक्षर कर उनकी फाइनेंस कम्पनी से ऋण उठा लिया। आवेदकों को वाहन की डिलीवरी भी नहीं की। कम्पनी को धोखा देकर नुकसान पहुंचाया। इस संबंध में थाने में भादस की धारा 406, 408, 418, 420, 464, 468, 470, 473 व 474 के तहत मामला दर्ज किया था। दोनों आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।