पिस्तौल, 5 जिंदा कारतूस और प्रयोग की गई स्कोडा गाड़ी भी बरामद
मोहाली। (सच कहूँ/एमके शायना) जीरकपुर में एक बैंकर से 1.2 लाख, सोने के गहने व अन्य कीमती सामान लूटने के 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। (Mohali) आरोपियों की पहचान अबोहर निवासी नितिन कुमार और उसके साथी आरोपी अमित कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को जीरकपुर की सिगमा सिटी से गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 32 बोर की पिस्टल समेत पांच जिंदा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल स्कोडा कार बरामद कर ली गई है। जीरकपुर पुलिस ने वारदात को 48 घंटे में सुलझाने में कामयाबी हासिल की है।
यह भी पढ़ें:– गांव धौडंग में बरसात के कारण गिरी मकान की कच्ची छत
एसएसपी डॉ. संदीप गर्ग ने बताया कि आरोपी लुटेरों ने बीते शुक्रवार को पीर वाला चौक/लाइट पॉइंट पर बस का इंतजार कर रहे एसबीआई बैंक के कर्मचारी विकास शर्मा को निशाना बनाया था। लुटेरों ने विकास शर्मा को पहले लिफ्ट देने की पेशकश की और बाद में बंदूक की नोक पर उनसे यूपीआई के जरिए 1 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद आरोपियों ने विकास को बंदूक की नोक पर दशमेश नगर के एटीएम पर ले जाकर उनके बैंक खाते से 20 हजार रुपए ओर निकलवा लिए। फरार होने से पहले लुटेरों ने विकास शर्मा से उनका पर्स, मोबाइल और सोने की अंगूठी भी लूट ली।
जीरकपुर (Zirakpur) थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया था। पुलिस ने बताया की वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी की पहचान विनेश कुमार के रुप में हुई है, जो लूट, हत्या के प्रयास, एनडीपीएस और अवैध हथियारों से संबंधी पांच से अधिक मामलों में नामजद है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।