तमंचे के साथ वीडियों बनाना पड़ा महंगा, दो दबोचे

Kairana News
Kairana News: तमंचे के साथ वीडियों बनाना पड़ा महंगा, दो दबोचे

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: रौब ग़ालिब करने के लिए तमंचे के साथ में वीडियों बनाना युवकों को महंगा पड़ गया। युवकों की वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिस पर पुलिस ने वीडियों में नजर आ रहे दो युवकों को गिरफ़्तार कर लिया है। Kairana News

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर एक वीडियों तेजी के साथ में वायरल हो रहा है, जिसमें चार युवक नजर आ रहे है। वीडियों में दिख रहे युवक कस्बे के मोहल्ला आलखुर्द निकट भूरा चुंगी के बताए जा रहे है। 1:02 मिनट की वीडियों में सबसे पहले एक युवक बाइक पर बैठा नजर आ रहा है। युवक हाथ में 315 बोर का एक तमंचा लिए हुए है। पास में खड़ा एक अन्य युवक उसे कारतूस देता है, जिसे वह तमंचे में डालकर लोड करता है। Kairana News

इसके बाद युवक किसी व्यक्ति का नाम लेकर भद्दी-भद्दी गालियां देता सुनाई पड़ता है। इसके बाद तीसरा और फिर चौथा युवक भी वीडियों में नजर आने लगते है। चारों युवक जोर-जोर से हूटिंग करते है और अश्लील व भद्दे शब्दों का इस्तेमाल करते है। वहीं, मामले के सम्बंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि वीडियों संज्ञान में आई है। प्रकरण में मुकदमा दर्ज करके दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा। Kairana News

यह भी पढ़ें:– होमगार्ड की मौत के मामले में अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा