वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मांगे 20 लाख, दो पकड़े

Panipat News
Panipat News: वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मांगे 20 लाख, दो पकड़े

पानीपत (सच कहूँ/सन्नी कथूरिया)। Video Viral: सीआईए वन पुलिस ने रंगदारी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में मामले का पटाक्षेप करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों ने महिला से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। आरोपी सीसी कैमरा मकैनिक है तथा उन्होंने आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपये मांगे थे। जानकाी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने बताया कि दो आरोपियों को गढ़ सरनाई गांव से काबू किया है। आरोपियों की पहचान राहुल निवासी देवीपुरा घरौंडा करनाल व मंजीत उर्फ सोहन निवासी शेरगढ़ पटियाला पंजाब हाल बराना के रूप में हुई है। Panipat News

वारदात में प्रयुक्त मोबाइल बरामद करने व गहनता से पूछताछ करने के लिए दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 13/17 क्षेत्र निवासी एक महिला ने थाना में शिकायत देकर बताया था कि उसके शोरूम के सीसीटीवी कैमरा खराब हो गए थे। उसने राहुल नाम के मैकेनिक से फोन पर संपर्क किया। बीती 12 नवंबर को राहुल सीसीटीवी कैमरा को ठीक करने के लिए आया। उसने कैमरा ठीक करने के लिए जीमेल व सीसीटीवी का लॉगिन पासवर्ड मांगा जो उसने दे दिया। 18 नवम्बर को उसके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉलर ने धमकी देते हुए कहा उसकी निजी पलों की वीडियों उसके पास है। Panipat News

20 लाख रुपए नही दिए तो वह वीडियों को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। कॉलर ने रुपये न देने की सूरत में जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद कॉलर ने उसके वॉटसअप नंबर पर आपत्तिजनक वीडियों भेजी। 24 दिसम्बर को उसी नंबर से उसके पास वॉटसअप पर मैसेज आया और 5 लाख रुपए की डिमांड करते हुए धमकी दी। इस मामले में छानबीन करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वह अपने अकाउंट का आईडी व पासवर्ड किसी के साथ सांझा न करें। Panipat News

यह भी पढ़ें:– हिमालय मॉडल स्कूल में खेल महोत्सव का आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here