SBI ATM break | गश्त कर रही पीसीआर के कर्मचारियों ने घटना को किया विफल
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शहर के रानियां रोड स्थित आईटीआई के सामने लगे स्टेट बैंक के ATM को उखाड़ने का प्रयास कर रहे दो युवकों को देर रात गश्त कर रही पीसीआर कर्मचारियों ने काबू कर लिया। पकड़े गए युवकों की पहचान गांव नेजाडेला निवासी जीत सिंह व महेंद्र निवासी हांडीखेड़ा के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जानकारी अनुसार शनिवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे नेजाडेला निवासी जीत सिंह व हांडीखेड़ा निवासी महेंद्र ने रानियां रोड पर आईटीआई के सामने लगे स्टेट बैंक के एटीएम को तोड़ने की योजना बनाई।
एटीएम का आधा शटर नीचे कर महेंद्र बाहर खड़ा पहरा दे रहा था, जबकि जीत सिंह अंदर एटीएम मशीन को तोड़ने में लगा हुआ था। इसी दौरान पुलिस की पीसीआर रानियां रोड पर गश्त के लिए जा रही थी। पीसीआर कर्मचारी ने देखा कि एटीएम के बाहर एक युवक खड़ा है। कर्मचारियों ने गाड़ी को रोककर युवक महेंद्र को शक के आधार पर काबू कर पूछताछ की तो उसने सब कुछ बता दिया। इसके बाद कर्मचारियों ने अंदर एटीएम मशीन को तोड़ रहे जीत सिंह को भी काबू कर शहर थाना में ले आए।
रानियां रोड पर आटीआई के सामने लगे एसबीआई के एटीएम को दोनों आरोपी तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। पीसीआर के कर्मचारियों ने शक के आधार पर बाहर खड़े युवक को काबू कर पूछताछ की तो घटना का खुलासा हुआ, जिस पर अंदर एटीएम तोड़ रहे युवक को भी काबू कर लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
-सुखदेव सिंह, शहर थाना प्रभारी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।