
कैराना (सच कहूँ न्यूज)। ईंट भट्ठा मजदूरों के आवासों की छतों पर लगी टीन चोरी करके भाग रहे दो चोरों को लोगो ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। Kairana News
कस्बे के झिंझाना बाईपास रोड पर अब्दुल सत्तार नामक व्यक्ति का ईंट भट्ठा है। शुक्रवार शाम बाइक सवार दो युवक ईंट भट्ठे पर पहुंचे तथा लेबर के लिए बनाए गए आवासों की छतों पर लगी टीन उतारकर फरार होने लगे। इसी दौरान लोगो ने पीछा करके दोनों युवकों को दबोच लिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पकड़े गए दोनों आरोपियों को मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया गया। पकड़े गए युवकों में एक गांव मलकपुर तथा दूसरा कस्बे के मोहल्ला बिसातयान का बताया गया है। बताया गया है कि दोनों युवक तीन-चार दिन पूर्व भी यहां से टीन चोरी करते हुए पकड़े गए थे, जिन्हें चेतावनी देने के बाद छोड़ दिया गया था। Kairana News
यह भी पढ़ें:– 24 घण्टे बाद भी नही लगा साधुवेशधारी लुटेरे का सुराग