Fraud: अध्यापिका पुत्रवधू-बेटी का स्थानांतरण करवाने का झांसा देकर ऐंठे ढाई लाख रुपए

Hanumangarh News
Hanumangarh News: अध्यापिका पुत्रवधू-बेटी का स्थानांतरण करवाने का झांसा देकर ऐंठे ढाई लाख रुपए

कांग्रेस नेता के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। Hanumangarh News: एक व्यक्ति से अध्यापिका व व्याख्याता पद पर कार्यरत उसकी पुत्रवधू व बेटी का स्थानांतरण हनुमानगढ़ करवाने का झांसा देकर ढाई लाख रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में एक कांग्रेस नेता के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दर्ज हुए मुकदमे में घुक्कर सिंह पुत्र जगरसिंह जटसिख निवासी नगीना मार्ग, गांधीनगर, वार्ड 49, जंक्शन ने बताया कि उसकी पुत्रवधू लखविन्द्र कौर द्वितीय श्रेणी अध्यापिका के पद पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रायसर जिला जयपुर में पदस्थापित थी। Hanumangarh News

वर्ष 2022 में शिक्षा विभाग में अध्यापकों के स्थानांतरण होने शुरू हुए थे। उसे अपनी पुत्रवधू का स्थानांतरण करवाना था। 28 अगस्त 2022 को एएसआई हरपाल सिंह व पालसिंह निवासी रामपुरा उर्फ रामसरा पीएस टिब्बी हाल सिविल लाइन, हनुमानगढ़ जंक्शन दोनों जंक्शन थाना के सामने ढाबे पर बैठे हुए थे। वह वहां पर उनके पास रूक गया। उसने हरपाल सिंह से अपनी पुत्रवधू का स्थानांतरण हनुमानगढ़ करवाने के संबंध में बात कही। तब हरपाल सिंह ने अपने पास बैठे हुए पालसिंह की तरफ इशारा कर कहा कि कांग्रेसी नेता पालसिंह की राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से अच्छी जान-पहचान है जो कुछ समय पहले अपनी पत्नी का स्थानांतरण 700 किमी दूर से हनुमानगढ़ करवाकर लाया है। वह उसकी पुत्रवधू का भी ट्रांसफर करवा देगा।

उसने पालसिंह से बात की तो पालसिंह ने कहा कि उसे पता है कि कांग्रेस सरकार में ट्रांसफर कैसे हो रहे हैं। उसकी पुत्रवधू का ट्रांसफर करवाने के तीन लाख रुपए लगेंगे। इस पर उसने अपनी पुत्रवधू लखविन्द्र कौर का प्रार्थना पत्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रायसर जिला जयपुर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मसीतांवाली हैड व बशीर में स्थानांतरण का टाइप करवाकर पालसिंह को दे दिया। इसके बाद पालसिंह ने फोन पर कहा कि किसी प्रभावी कांग्रेसी नेता की डिजायर लाकर दो। अगले दिन पालसिंह ने कहा कि डिजायर की आवश्यकता नहीं है। वह आज ही रुपए दे। वह बीकानेर जाकर स्थानांतरण करवाकर आदेश ला देगा। तब उसने तीन लाख रुपए पालसिंह को दे दिए। पालसिंह की ओर से रुपए लेकर जाने के बाद जब कई दिनों तक ट्रांसफर नहीं हुआ तो उसने पालसिंह को बार-बार कहा तो वह आजकल-आजकल करता रहा। Hanumangarh News

सितम्बर 2022 में स्थानांतरण की 3-4 लिस्टें निकलने के बाद व उनकी ओर से दिए गए प्रार्थना पत्र में इच्छित स्थान पर अन्य लोगों का स्थानांतरण हो जाने के बाद उसने पालसिंह को कहा कि उनके इच्छित स्थान पर उसने ट्रांसफर नहीं करवाया है। इसी दौरान उसकी पुत्रवधू का स्थानांतरण रायसर जयपुर से गोवड़ी जिला अलवर कर दिया गया। उसके बार-बार कहने पर पालसिंह ने कहा कि एक और खाली विद्यालय का नाम बताओ। फिर उसने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगागढ़ में रिक्त स्थान होने व स्थानांतरण करवाने के लिए पुन: प्रार्थना पत्र दिया। कई दिनों तक स्थानांतरण नहीं करवाने पर उसने कई बार पालसिंह को फोन किए तो उसने फोन नहीं उठाया। उसने पालसिंह ने अपने रुपए वापस मांगे तो पालसिंह ने कहा कि उसकी पार नहीं पड़ी है।

वह किसी अन्य माध्यम से ट्रांसफर करवा ले। इसके बाद ट्रांसफर पर बैन लगने से तीन दिन पहले उसने किसी अन्य माध्यम से अपनी पुत्रवधू का स्थानांतरण गोवड़ी जिला अलवर से हनुमानगढ़ करवा लिया। इसके बाद उसने बार-बार पालसिंह को रुपए वापस देने को कहा लेकिन उसने रुपए वापस नहीं दिए। इस संबंध में हुई पंचायती में पालसिंह ने कहा कि वह उन रुपयों से उसकी पुत्री रूपिन्द्रजीत कौर व्याख्याता का स्थानांतरण शाहपुरा भीलवाड़ा से हनुमानगढ़ या श्रीगंगानगर करवा देगा। इस पर उसने अपनी पुत्री के स्थानांतरण संबंधी प्रार्थना-पत्र पालसिंह को दे दिया। लेकिन पालसिंह ने उसकी पुत्री का स्थानांतरण भी नहीं करवाया। बार-बार रुपए मांगने पर पालसिंह ने उसे मात्र 50 हजार रुपए लौटाए। शेष ढाई लाख रुपए नहीं लौटाए। पुलिस ने आईपीसी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई कालूराम को सौंपी है। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– Kisan News: किसानों ने किया बड़ा ऐलान, 19 मार्च को फिर से इस जगह होगी किसान महापंचायत, जानिये…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here