फिरोजपुर सीमा के पास ड्रोन द्वारा गिराई ढाई किलो हेरोइन बरामद

Amritsar News
Amritsar News: 10 किलो हेरोइन मामले में और दो किलो हेरोइन बरामद

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। Ferozepur border: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक बार फिर हेरोइन तस्करों के नापाक मंसूबे को विफल करते हुए फिरोजपुर के गांव मबोके से दो किलो छह सौ ग्राम हेरोइन बरामद की है।

बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी ने बुधवार को बताया कि आज सुबह साढ़े सात बजे विशेष सूचना पर बीएसएफ द्वारा फिरोजपुर के गांव मबोके में तलाशी अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान बीएसएफ जवानों ने गांव के बाहरी इलाके में एक खेत से ड्रोन द्वारा गिराया गया एक काले रंग का बैग बरामद किया, जिसमें 03 छोटे पैकेट हेरोइन के बरामद हुए,जिनका कुल वजन दो किलो छह सौ ग्राम है।