President’s Police Medal: प्रदेश के दो एडीजी राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित

Republic Day
President's Police Medal: प्रदेश के दो एडीजी राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित

15 पुलिस अफसरों को मिला पुलिस पदक सम्मान

President’s Police Medal: जयपुर (सच कहूं न्यूज)। गणतंत्र दिवस 2025 की पूर्व संध्या पर उदयपुर में एट होम कार्यक्रम के दौरान राजस्थान के राज्यपाल हरीभाऊ किसनराव बागडे ने प्रदेश के दो अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) स्तर के सचिन मित्तल एवं एस. सेंगाथिर को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया। साथ ही राजस्थान पुलिस के 15 अन्य अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को भी पुलिस पदक से नवाज़ा गया। Republic Day

एडीजी (कार्मिक) सचिन मित्तल ने बताया कि राज्य स्तरीय समारोह की पूर्व संध्या पर उदयपुर जिले में सहेलियों की बाड़ी में एट होम कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें रिटायर्ड अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कान सिंह भाटी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस दूरसंचार अजमेर वेदप्रकाश बालोदिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, लीगल सैल जोधपुर मांगी लाल राठौड, उप अधीक्षक पुलिस, दूरसंचार उदयपुर अनिल कुमार रेवाडिया, पुलिस निरीक्षक एमटी पुलिस मोटर ड्राईविंग स्कूल, बीकानेर गुरजिन्द्र सिंह, पुलिस निरीक्षक, पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला-झुन्झुनूं गोपाल लाल जांगिड, कम्पनी कमाण्डर महाराणा प्रताप बटालियन प्रतापगढ हवा सिंह एवं पुलिस निरीक्षक राजस्थान पुलिस अकादमी रामप्रसाद शर्मा को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।

इसी तरह उप निरीक्षक पुलिस, मुख्यमंत्री सुरक्षा, जयपुर सुरेन्द्र सिंह शेखावत, सहायक उप निरीक्षक जिला विशेष शाखा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला-जयपुर ग्रामीण बाबू लाल जाट, सहायक उप निरीक्षक, जिला विशेष शाखा, दक्षिण जयपुर कल्याण सहाय शर्मा, सहायक उप निरीक्षक, सीआईडी एसएसबी, राजस्थान जयपुर पप्पू कुमावत, कांस्टेबल 261 प्रथम बटालियन, आरएसी, जोधपुर छगनाराम, कांस्टेबल 383 एसओजी यूनिट अजमेर रामदेव एवं कांस्टेबल 234, एमबीसी खेरवाडा, उदयपुर हाल सेवानिवृत्त नरेन्द्र कुमार को पुलिस पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। Republic Day

राजस्थान में आठ नई जिला परिषदों का होगा गठन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here