अनूपगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। अनूपगढ़ पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए टॉप 10 वांछित अपराधियों की सूची में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है इसमें 1 आरोपी हत्या के पास में तथा दूसरा आरोपी नाबालिक लड़की को भगाने के आरोप में गिरफ्तार हुआ है। Anupgarh News
जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस थाना अनूपगढ़ में 7 अगस्त को परिवादी पूरण मेहता (35) पुत्र उपेन्द्र मेहता जाति कोहरी निवासी निवासी वार्ड नं. 10 चटनमा पुलिस थाना पुरैनी बाजार जिला मधेपुरा बिहार हाल मजदूर एमएल नागपाल फैक्ट्री अनूपगढ़ ने मामला दर्ज करवाया था कि 5 अगस्त की रात्री करीब 9 बजे योगेन्द्र व मनीष दोनों फैक्ट्री के बाहर शराब पीने के बाद आपस में झगड़ा होने के बाद योगेन्द्र नें मनीष ऋषिदेव को जान से मारनें की नियत से सिर में ईंट से चोटे मारी जिसका होस्पीटल में इलाज चल रहा है। Anupgarh News
इस मामले में मामला दर्ज कर अनुसंधान सहायक उप निरीक्षक पृथ्वी सिंह ने शुरू कर घटना की गम्भीरता व आरोपी अन्य राज्य का होने के कारण टॉप 10 वाँछित अपराधियों की सूची में शामिल किया। थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद के निर्देशन में पुलिस ने शीघ्र अनुसंधान कर मुलजिम योगेन्द्र सादा (55) पुत्र पालो सादा जाति ऋषिदेव निवासी वार्ड नं. 6 पन्दही बरगाव तहसील किशनगन पुलिस थाना रतवारा जिला मधेपुरा आलम नगर बिहार को अनुसंधान आईओ द्वारा गिरफ्तार किया गया है। Rajasthan News
एक अन्य मामले में 22 अगस्त को अनूपगढ निवासी महिला द्वारा थाना पर मुकदमा दर्ज करवाते हुए आरोपी पंकज पुत्र दुलाराम निवासी अनूपगढ पर उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर अपने साथ भगाकर ले जाने के आरोप में मामला दर्ज करवाया गया था जिस पर सहायक उप निरीक्षक पृथ्वी सिंह ने अनुसंधान कर घटना की गम्भीरता व मामला महिला अत्याचार से संबंधित होने के कारण आरोपी को टॉप 10 वाँछित अपराधियों की सूची में शामिल किया जाकर।
थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद के निर्देशन में टीम का गठन कर महज 2 दिन में पीङिता नाबालिग बालिका को दस्तयाब किया व मुलजिम पंकज कुमार (22) उर्फ नंदी पुत्र दुलीचन्द जाति धानक निवासी वार्ड नं. 10 अनूपगढ जिला अनूपगढ को भी गिरफ्तार किया गया। Anupgarh News
यह भी पढ़ें:– West Bengal: पश्चिम बंगाल में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 5 की मौत